Share Market: सप्ताह के पहले दिन ग्रीन सिग्नल में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में इतने अंकों की तेजी

Update: 2024-09-23 04:48 GMT
सप्ताह के पहले दिन ग्रीन सिग्नल में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में इतने अंकों की तेजी
  • whatsapp icon

भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन ग्रीन सिग्नल के शुरू हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स 221.71 अंक यानी 0.26 बढ़त के साथ 84,766.02 पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 80.70 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 25,871.65 पर खुला। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार की भी अच्छी शुरुआत दिख रही है। 

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट 

सुबह ग्रीन सिग्नल में खुलने के बाद भारतीय शेयर मार्केट लगातार ऊपर जाता रहा। खबर लिखने के समय सेंसेक्स (BSE Sensex) 289.28 अंकों की तेजी के साथ 84,833.59 पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 121.20 अंकों के उछाल के साथ 25, 912.15 पर कारोबार कर रहा है। 

इन शेयर में दिखी तेजी

Divi’s Laboratories, Bharti Airtel, M&M, SBI और Adani Enterprises निफ्टी 50 पर शुरुआती कारोबार में फायदे के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं ICICI Bank, Hindalco, Eicher Motors, HCL Technologies और LTIMindtree घाटे में हैं।

Tags:    

Similar News