Stock Market Opening 30 September: महीने के आखिरी दिन धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

सेंसेक्स लगभग 363 अंक गिरकर 85,208 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 100 अंको के गिरावट के साथ करीब 26,060 अंक पर खुला।

Update: 2024-09-30 04:25 GMT

महीने के आखिरी दिन और सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी सोमवार को ग्लोबल रूप से मार्केट मिला जुला खुला। US में गिरावट तो एशियाई मार्केट तेजी दिखी। आज यानी 30 सितंबर को सेंसेक्स लगभग 363 अंक गिरकर 85,208 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी का कारोबार 100 अंको के भारी गिरावट के साथ करीब 26,060 अंक पर खुला। 

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट 

ओपन होने के बाद से ही शेयर मार्केट में लगातार गिरावट दिख रही है। खबर लिखने के समय सेंसेक्स (BSE Sensex) 536.80 अंक यानी 0.63% गिरकर 85,035.05 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 155 अंक यानी 0.59 फीसदी गिरकर 26,023.95 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। 

इन शेयरों में तेजी 

शुक्रवार को आईटी सेक्टर के शहरों में जबरदस्त तेजी दिख रही है। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 07 में तेजी और 21 में गिरावट दिख रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में 10 में तेजी तो 40 में गिरावट देखने को मिल रही है। SHYAMMETL, KEC, NSLNISP और ATUL जैसे शेयर में तेजी दिख रही है।

Tags:    

Similar News