Stock Market Opening 27 September: शेयर मार्केट में फ्लैट कारोबार, सेंसेक्स और निफ्टी की कुछ ऐसी हुई शुरुआत

Update: 2024-09-27 04:22 GMT

शेयर मार्केट में आज यानी शुक्रवार को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि US और एशियाई मार्केट में तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार में दिखेगी। कारोबार बढ़ने के साथ - साथ तेजी दिखने की संभावना है। सेंसेक्स 36.83 अंक यानी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 85,853.54 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 32.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ करीब 26,279.60 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट 

सुबह फ्लैट शुरुआत करने के बाद शेयर मार्केट में लगातार तेजी दिख रही है। खबर लिखने के समय सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 85,917. 38 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 26,250.30 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। 

इन शेयरों में तेजी 

शुक्रवार को आईटी सेक्टर के शहरों में जबरदस्त तेजी दिख रही है। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 14 में तेजी जबकि 16 में गिरावट दिख रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में 22 में तेजी तो 28 में गिरावट देखने को मिल रही है।

बीते दिन कुछ ऐसा था भारतीय शेयर बाजार में कारोबार 

हफ्ते भर से लगातार शेयर बाजार ऑल टाइम ओवर पर कारोबार किया। बीते दिन 26 सितंबर को भी सेंसेक्स ने 85,930 और निफ्टी ने 26,250 का स्तर ऑल टाइम ओवर का स्तर छुआ था। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 666 अंक (0.78%) की तेजी के साथ 85,836 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 211 अंक (0.81%) की तेजी के साथ 26,216 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News