पंजाब दहलाने की साजिश रच रहे दो संदिग्ध गिरफ्तार, 3.5 किलो आरडीएक्स बरामद

Update: 2022-05-08 10:51 GMT
पंजाब दहलाने की साजिश रच रहे दो संदिग्ध गिरफ्तार, 3.5 किलो आरडीएक्स बरामद
  • whatsapp icon

चंडीगढ़।  पंजाब पुलिस ने आतंकियों की बड़ी साजिश को बेनकाब करते हुए सीमावर्ती जिला तरनतारन से करीब साढ़े तीन किलो आरडीएक्स बरामद की है। आरडीएक्स को एक पुरानी इमारत में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि तरनतारन में पाकिस्तान की ओर से बड़ा नेटवर्क बनाए जाने की खुफिया सूचना के बाद तीन दिन से जांच एजेंसियों के अधिकारी इस मिशन पर काम कर रहे थे। आज बड़ी कामयाबी हाथ लगने के बाद पकडे़ गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। इनकी निशानदेही पर एक पुरानी इमारत में छिपाकर रखी गई साढ़े तीन किलो आरडीएक्स बरामद की गई है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेगी और आम शहरी को परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस की तरफ से उक्त मामले की जांच करके पता लगाया जा रहा है कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाला शख्स कौन है। एसएसपी ने बताया कि कुछ समय बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News