लाइफस्टाइल डेस्क। गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है, गुलाब जल त्वचा को सुंदर बनाने के काम में आता है जिसे कई लोग इस्तेमाल करते है अक्सर देखा गया है की कई लड़किया अपने चेहरे की खूबसूरती का खास ख्याल रखने के बाद भी उन्हे चेहरे पर कई तरह की प्रॉब्लम नजर आती है जिनके लिए कुछ लड़किया ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करती है इससे एक समय तक प्रॉब्लम सही हो जाती है पर इनमें केमिकल होता है जो त्वचा को नुकसान पहुंचा देता है ऐसे में गुलाब जल नेचुरल चीज होती है जो चेहरे की खूबसूरती को और सुंदर बनती है इसके इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आने लगता है ऐसे में गुलाब जल एक अच्छे स्किन टोनर के रुप में भी काम करता है आइए जानते है स्किन ड्राई होने पर गुलाब जल कैसे काम करता है
गुलाब जल फेशियल ट्यूनर का भी काम करता है और रात के सोते समय आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर गुलाब जल में दो बूंदें ग्लिसरीन की मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से आपकी स्किन काफी ज्यादा सॉफ्ट हो जाएगी.जो दिन भर की डस्ट की वजह से जाने के पल्यूशन के कारण आपकी स्किन डाल हो जाती है. ऐसा करने से आपकी स्किन एकदम फ्रेश हो जाएगी इसे आप रात को लगाकर सो जाएं और बाद में देखेंगे आपकी स्किन एकदम कोमल और चमकदार हो जाएगी क्योंकि गुलाब जल हमेशा फेशियल की तरह आपके चेहरे पर काम करता है. इसे कोई भी यूज़ कर सकता है
इसके लिए सबसे पहले आप ठंडा गुलाब जल लें और कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं इससे ओपन पोर्स टाइट हो जाएंगे यहीं नहीं पिंपल की समस्या या ऑयली स्किन के लिए आप गुलाब जल में कुछ बूंदे नींबू की डालकर इसे उस हिस्से में लगाए जहां पिम्पल्स है ऐसा करने से पिम्पल्स की समस्या कम होने लगेगी