Lokayukta Raid: कालापीपल मंडी में पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ती का मामला

Update: 2024-12-26 06:18 GMT

कालापीपल मंडी में पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त का छापा

Lokayukta Raid : मध्य प्रदेश। कालापीपल के अंबिका नगर स्थित पंचायत सचिव के घर पर गुरुवार तड़के सुबह उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा है। यहां अधिकारियों द्वारा परिजनों से पूछताछ एवं जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, आष्टा की भैरव टाइल्स ट्रेडर्स दुकान सहित कई ठिकानों पर लोकायुक्त विभाग की टीम ने दबिश दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत सचिव के आष्टा दुकान पर लोकायुक्त की टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आय से अधिक संपति का मामला हो सकता है। लोकायुक्त DSP राजेश पाठक ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। कालापीपल की ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के आष्टा सहित बामुलिया मुछाली, कालापीपल के ठिकानों पर दबिश दी गई है। 

बताया जा रहा है, पंचायत सचिव द्वारा आष्टा में भी भैरव ट्रेडर्स के नाम से एक दुकान संचालित की जा रही है। इसके अलावा कृषि भूमि, प्लाट और मकान भी बताएं जा रहे हैं। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद पूरी संपत्ति का खुलासा होगा। लोकायुक्त पुलिस अभी भी जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News