कोरोना संकट के बीच 35 जमाती गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में गये जेल

Update: 2020-05-15 13:53 GMT

भोपाल l प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेजी से बाधा कोरोना संक्रमन के फैलने का मुख्य कारण प्रशासन ने जमातियों को माना है l कुछ समय पहले जिला प्रशासन ने एक विस्तृत रिपोर्ट मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौपी थी l जिसमे  संक्रमन का मुख्य कारण जमातियों को माना गया था l इस रिपोर्ट के सौपे जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 जमातियों को गिरफ्तार कर लिया है l जिसमें से 30 विदेशी है l  ये सभी जमाती दिल्ली स्थित मरकज में शामिल हुए थे l  

आज पुलिस ने 35 जमातियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया l कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी जमातियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है l कोर्ट ने कोरोना संकट के प्रति सावधानी बरतते हुए बाहरी कम्पाउंड में सुनवाई की l इससे पहले बुधवार को कलेक्टर पिथोड़े के नेतृतव में टीम गठित की गई थी l इस टीम ने जाँच में पायाकि भोपाल में संक्रमण जमातियों की वजह से फैला है। 


Tags:    

Similar News