भोपाल। प्रदेश में तेज होती सियासी हलचल के बीच भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने एक बयान दिया है। विधायक ने अपने बयान में कहा चिताओं पर रोटी सेकना कांग्रेस की पुरानी आदत है। शर्मा ने कहा की कोरोना संकट की वजह से लगाये गए लॉक डाउन से गरीब, मजदूर, किसान सब परेशान थे उस समय कांग्रेस घरों में कैद थी। जब देखा कि सब ठीक हो गया है गांव-गरीब-किसान- मजदूर तक सारी व्यवस्थाएं पहुंचने लगी है तो कांग्रेस का राजनैतिक भूत पुनः जाग्रत हुआ।
शर्मा ने कहा की मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूँ कि कांग्रेस ने कोरोना को अवसर मान कर मजदूरों को जान बूझकर महाराष्ट्र, राजस्थान से भागने पर मजबूर कर उनकी संपत्तियों पर कब्जा करने का प्लान बनाया। इसी प्लान का हिस्सा था कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का वह बयान की मजदूर अपने अपने घर वापस जाएं पैसा कांग्रेस देगी। सोनिया जी की यह बातें में सुनने में बहुत अच्छी लगी पर पूरे देश मे कांग्रेस के किसी नेता या कांग्रेस इकाई ने मजदूरो को एक रुपया नही दिया। विधायक शर्मा ने कहा कि मजदूरों में कोरोना फैलाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा की चिताओं पर रोटी सेकना कांग्रेस की पुरानी आदत है।
चिताओं पर रोटियां सेकना कांग्रेस की पुरानी आदत है ।
— रामेश्वर शर्मा (@rameshwar4111) May 29, 2020
महाराष्ट्र में जमीनों पर कब्जा करने के लिए मजदूरों को वहाँ से @INCIndia द्वारा परेशान कर भगाया गया ।
सोनिया जी का मजदूरों को पैसा देने की झूठी घोषणा इसी कब्जाई रणनीति का हिस्सा थी ।@BJP4MP @ChouhanShivraj @vdsharmabjp
1/1 pic.twitter.com/PlLdy1Tvxq