भाजपा प्रवक्ता ने कमलनाथ से पूछा, क्या वे पी चिदंबरम के बयान से सहमत है ?

Update: 2020-10-17 14:52 GMT

भोपाल। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से प्रदेश की सियासत में बयानबाजी का दौर चल रहा है। प्रदेश में मुख्य राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर लगातार आरोप -प्रत्यारो लगा रहे है। इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने जम्मूकश्मीर और धारा 370  को लेकर पूर्व सीएम कमल नाथ से सवाल पूछे है।  उन्होंने पूछा कमलनाथ बताए क्या वे जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35 ए की बहाली के संबंध में कांग्रेस की ओर से पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के बयान का समर्थन करते हैं? कांग्रेस जम्मू कश्मीर में अलगाववाद की आग भड़काकर किसका हित साधना चाहती है? उन्होंने आज ये सवाल मीडिया से बातचीत के दौरान किया।

प्रदेश प्रवक्ता अग्गरवाल ने कहा की कमलनाथ को देश एवं प्रदेश की जनता को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे जम्मू-कश्मीर में 370 व 35 ए को वापस लाने के संबंध में पी. चिदंबरम के बयान का समर्थन करते हैं या उसके विरोध में हैं? अग्रवाल ने कहा कि साहस और शौर्य की भूमि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की जनता आपसे इस प्रश्न का उत्तर मांगती है ? उन बलिदानी सैनिकों के परिवार आपसे जवाब चाहते हैं, जिनके बेटे कश्मीर में शांति स्थापना की कोशिशों में शहीद हो गए। अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ देश और प्रदेश की जनता को यह बताएं कि क्या वे 370 और 35 ए की बहाली की मांग का समर्थन करके एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर राज्य को अलगाववाद की आग में झौंकना चाहते हैं?





Tags:    

Similar News