लॉकडाउन का अर्थ होता है पूर्ण लॉकडाउन : सीएम शिवराजसिंह चौहान

प्रदेश के सभी अधिकारीयों को लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा;

Update: 2020-04-05 12:27 GMT

भोपाल।  प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता  जा रहा है।  राज्य में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज अदिकारियों के साथ बैठक की।  बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारीयों से कमिश्नर, कलेक्टर एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से उनके क्षेत्र के विषय में जानकारी ली।  साथ ही उन्होंने हिदायत देते हुए कहा की लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।  केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों के पालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  उन्होंने कहा की लॉकडाउन का अर्थ पूर्ण लॉकडाउन होना चाहिये।  

सीएम ने बैठक में कहा की कोरोना प्रभावित सभी जिलों पर लगातार नजर बनाये रखने की जरुरत है।  उन्होंने आगे कहा  की सभी अधिकारी इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार रहेलेकिन साथ ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखें। सीएम ने निर्देश देते हुए कहा की लॉकडाउन के दौरान गरीबों  भोजन एवं रहने की व्यवस्था की जाए। साथ ही गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत 3 महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  लॉकडाउन के कारण परेशान हो रहें बुजुर्गों एवं छात्रों की मदद करने के लिए कहा।  लॉकडाउन के दौरान किरायेदारों से किराया ना वसूला जाये इस बात का सभी जिलों में ध्यान रखने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहीं है।  भोपाल मएवं खरगौन में नए संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 194 हो गई हैं।  




Tags:    

Similar News