ग्वालियर-मुरैना में पडोसी राज्यों से पहुंच रहा कोरोना संक्रमण - नरोत्तम मिश्रा
ग्वालियर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नका बड़ा बयान सामने आया है। गृह मंत्री ने रविवार को होने वाले पूर्ण लॉकडाउन को बेहद जरुरी बताते हुए कहा की रविवार के दिन बाजारों में भीड़ बढ़ रही थी। जिसके कारण रविवार को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा की किल कोरोना अभियान के तहत सभी कोरोना संदिग्धों को ढूढ़ कर निकाला जा रहा है। पड़ोस के राज्यों से कोरोना मुरैना, ग्वालियर में पहुंच रहा है, आज सीएम खुद पहुंच रहे हैं।
प्रदेश में किल कोरोना अभियान के तहत हम कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह कोरोना देश-दुनिया में पांव पसार रहा है, उसकी आशंका को भांपते हुए रविवार को टोटल लॉकडाउन किया है। उन्होंने कहा की अनलॉक का उद्देशय आर्थिक गतिविधियों को सुचारु करना है। मंत्री ने कहा की हमारी कोरोना को नियत्रण पाना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर, मुरैना जा रहे हैं, वह खुद दोनों स्थानों पर कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे।