भोपाल :2 पुलिसकर्मियों, 1 डॉकटर सहित 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव, संख्या हुई 931
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंदौर की तरह कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिससे स्थानीय जिला प्रशासन बेहद चिंतित है। लॉकडाउन के तीसरा चरण भी समाप्त होने वाला है लेकिन यहाँ मरीजों के मिलने का क्रम नहीं टूट रहा। राजधानी में आज 25 नए मामले सामने आये है। जिसके बाद यहाँ संक्रमितों की संख्या 931हो गई है। वही प्रदेश का आंकड़ा 4000 के पार और 140 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
आज आई जाँच रिपोटों में एम्स के एक डॉक्टर सहित एम्स पीजी हॉस्टल की जूनियर डॉक्टर भी शामिल है। डॉक्टर्स के अलावा 2 महिला पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साथ ही 4 संक्रमित हॉटस्पॉट क्षेत्र जहांगीराबाद में सामने आये है। इसके अलावा राजधानी के नजदीक जिले सीहोर में एक और संदिग्ध मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है।