30 मार्च को प्रदेशभर में मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा का पर्व: मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को भेंट किए 'विक्रमादित्य ध्वज'...

Update: 2025-03-24 14:33 GMT
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को भेंट किए विक्रमादित्य ध्वज...
  • whatsapp icon

विशेष प्रतिनिधि, भोपाल। प्रदेश सरकार इस बार भारतीय नव वर्ष 'गुड़ी पड़वा' पर विशेष आयोजन करने जा रही है। इसके तहत आगामी 30 मार्च को प्रदेशभर में गुड़ी पड़वा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले 'विक्रमादित्य ध्वज' और पुस्तिका 'भारत का नव वर्ष विक्रम संवत' का विमोचन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मंत्री इस दिन उनके जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री यादव ने सभी मंत्रियों को अपने घर पर फहराने के लिए 'विक्रमादित्य ध्वज' भी भेंट किए। उन्होंने भारतीय नव वर्ष के संबंध में मंत्रियों से चर्चा की और विक्रम संवत के बारे में कुछ रोचक तथ्य भी बताए।

मुख्यमंत्री ने 'भारत का नव वर्ष-विक्रम संवत' का विमोचन कर उसके संबंध में बताया कि पुस्तिका में विक्रम संवत, काल गणना की पद्धति, प्राचीन यंत्रों, वैदिक घड़ी आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होंने विक्रम संवत के अंतर्गत तिथियों की महत्ता, पर्व और त्योहारों के निर्धारण तथा काल गणना पद्धति पर भी प्रकाश डाला।

विक्रम महोत्सव के अंतर्गत नई दिल्ली सहित प्रदेशभर में होंगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि विक्रम महोत्सव के अंतर्गत नई दिल्ली में 12, 13 एवं 14 अप्रैल को विशेष आयोजन होने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाट्य की प्रस्तुति भी होगी। उन्होंने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के व्यक्तित्व और शासन व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित महान महानाट्य की प्रस्तुति प्रदेश के प्रमुख शहरों में भी होगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर वार होने वाली इन्वेस्टर समिट तथा अन्य बड़े आयोजनों के अवसर पर भी सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाट्य की प्रस्तुति की जाए।

ध्वज की विशेषता

भारत की सनातन परंपरा के वाहक इस 'विक्रमादित्य ध्वज' पर भगवान सूर्य विराजमान हैं। इसी तरह का ध्वज महाकाल मंदिर पर लगाए जाने की परंपरा रही है। इस बार सरकार इस तरह के लाखों ध्वज वर्ष प्रतिपदा पर प्रदेशभर में लगवाने जा रही है। 

Tags:    

Similar News