MP विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित: बजट सत्र के आखिरी दिन इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

Update: 2025-03-24 11:32 GMT
बजट सत्र के आखिरी दिन इन मुद्दों पर हुई चर्चा…
  • whatsapp icon

भोपाल: मध्‍यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज आखिरी दिन रहा, इसके बाद अब विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र के आखिरी दिन में मध्‍यप्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा (बजट 4 लाख 21 करोड़) पारित किया गया। इसके अलावा प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने सदन को संबोधित करते हुए विभिन्‍न घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रमुख घोषणाएँ

- कृषक उन्नत योजना के लिए ₹850 करोड़।

- डेयरी विकास योजना के लिए ₹50 करोड़।

- सोलर पंप योजना के लिए ₹442 करोड़।

- हर विधानसभा क्षेत्र में मल्टीपरपज स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने की योजना।

- गीता भवन, वृंदावन ग्राम योजना (₹100 करोड़) और श्रीकृष्ण पाथेय योजना (₹100 करोड़) को मंजूरी।

- अविरल निर्मल नर्मदा योजना को बजट में शामिल किया गया।

पर्यटन और अवसंरचना पर बड़ा जोर

- बजट का 17% हिस्सा अवसंरचना विकास के लिए आवंटित

- हर विधानसभा क्षेत्र में मल्टीपरपज स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जाएगा

- गीता भवन, वृंदावन ग्राम योजना (₹100 करोड़), श्रीकृष्ण पाथेय योजना (₹100 करोड़) को मंजूरी

भविष्य का रोडमैप:

- अगले 5 वर्षों में बजट को दोगुना करने का लक्ष्य

- 2047 तक प्रदेश का बजट ₹250 लाख करोड़ तक पहुंचाने की योजना

किसानों को मुआवजा नहीं, विकास में भागीदारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुआवजा नीति पर कहा कि अब किसानों को सीधे मुआवजा देने के बजाय, उन्हें विकास में भागीदार बनाया जाएगा।

नगर एवं ग्राम निवेश विधेयक पर गरमाई राजनीति

विधानसभा में नगर एवं ग्राम निवेश संशोधन विधेयक पारित किया गया। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधेयक को किसानों के हित में बताया, जबकि विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने इसमें मुआवजा नीति की स्पष्टता की मांग करते हुए विरोध जताया।

सत्र का शांतिपूर्ण समापन

सीएम ने कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारु और सकारात्मक रही। इसके साथ ही बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। 

Tags:    

Similar News