मध्य क्षेत्र में संघ के सात पदाधिकारियों के दायित्वों में परिवर्तन: तीन प्रांतों को मिले नए सह प्रांत प्रचारक…

Update: 2025-03-25 06:20 GMT
तीन प्रांतों को मिले नए सह प्रांत प्रचारक…
  • whatsapp icon

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शताब्‍दी वर्ष में कार्य विस्तार के महत्व को देखते हुए, रविवार को बेंगलुरु में संपन्न हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में, मध्य क्षेत्र के स्तर पर प्रचारकों और संघ पदाधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है।

इनमें मध्य प्रदेश के तीन प्रांतों मध्य भारत, मालवा और महाकौशल में सात पदाधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया गया है। संघ कार्यों की दृष्टि से मध्य क्षेत्र ने पहले भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। ताजा बदलाव संघ कार्य को नए आयामों के साथ और अधिक गति प्रदान करेंगे।

संघ ने मध्यप्रदेश के मध्य भारत, मालवा और महाकौशल प्रांतों में सह प्रांत प्रचारकों के खाली दायित्वों पर जिम्मेदारी सौंपी हैं। अब सुरेन्द्र जी मध्यभारत, केतन भाई मालवा और श्रवण सैनी महाकौशल प्रांत के सह प्रांत प्रचारक होंगे।

सुरेंद्र जी इससे पूर्व भोपाल के विभाग प्रचारक का दायित्व संभाल रहे थे, जबकि केतन भाई सरकार्यवाह श्री होसबाले के निजी सचिव थे और श्रवण जी सतना के विभाग प्रचारक थे । सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के निजी सहायक रहे कैलाश लववंशी को अब मध्य भारत प्रांत में सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। राजगढ़ के विभाग प्रचारक रहे मोहित अग्रवाल अब सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के निजी सचिव होंगे।

जबकि मध्य क्षेत्र के अब तक सह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख रहे अशोक पोरवाल को दिल्ली स्थित संघ कार्यालय केशव कुंज का प्रमुख बनाया गया है। ग्वालियर के विभाग कार्यवाह रहे विजय दीक्षित अब मध्य भारत प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह होंगे। 

Tags:    

Similar News