ऐसे बचेंगी बेटियां: भोपाल में बोरी में भरकर बच्ची को लावारिस छोड़ा, पुलिस जांच में जुटी...

Update: 2025-03-23 13:26 GMT
भोपाल की हैरान कर देने वाली घटना

भोपाल की हैरान कर देने वाली घटना

  • whatsapp icon

MP Crime News: भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। शहर के निशातपुरा इलाके में एक टैक्सी ड्राइवर को एक बोरी में लिपटा हुआ नवजात शिशु मिला। इस भयावह दृश्य को देखकर ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस बच्चे के माता-पिता की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

भोपाल की हैरान कर देने वाली घटना

जानकारी के मुताबिक, भोपाल के निशातपुर इलाके में एक टैक्सी ड्राइवर टॉयलेट के लिए उतरा था। तभी उसे पास रखी एक बोरी से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उसने बोरी को खोला, तो देखा कि उसमें एक नवजात बच्ची है। टैक्सी ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। नवजात बच्ची जीवित है और फिलहाल कमला नेहरू अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

पुलिस कर रही तलाश

इस दिल दहला देने वाली घटना के सामने आने के बाद पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस नवजात बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी अमानवीय हरकत किसने की, जिसने मासूम को बोरी में डालकर फेंक दिया। फिलहाल बच्ची सुरक्षित है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल में इलाज के बाद जब बच्ची को डिस्चार्ज किया जाएगा तो उसे बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंप दिया जाएगा, ताकि उसकी देखभाल सुनिश्चित की जा सके।

नवजात के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशानcvऐसे बचेंगी बेटियांऐसे बचेंगी बेटियां

पुलिस अधिकारी आरपी भारती के अनुसार, नवजात के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे यह साफ है कि उसे शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाया गया। हालांकि, घटना स्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, जिससे आरोपी की पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। पुलिस अब उस इलाके की ओर आने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

Tags:    

Similar News