भोपाल। प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 15 समहीनों की सरकार में गरीब के दर्द और पीड़ा को नहीं समझा। वह एक उद्योगपति है, वह मुंह में सोने का चम्मच लेकर दो पैदा हुए है। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी उसके नेता और मुख्यमंत्री को गरीबो के दर्द एहसास है। क्योंकि वे गरीब और किसान के बेटे हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित अनुग्रह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आप उनके काम देखें और हमारे काम को देखें। कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की तो भाजपा ने। एक रुपये किलो चावल, एक रुपये किलो गेहूं और एक रुपये किलो नमक देने का काम भाजपा ने किया। यह भाव कभी कांग्रेस के मन में नहीं आया। प्रधानमंत्री आवास देने का भाव हमारे प्रधानमंत्री मोदी के मन में आया। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवराज के मन में दर्द है, इसलिए उन्होंने गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। संबल योजना भी इसी का हिस्सा है।
कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने जनता को सिर्फ धोखा दिया। जनता को धोखा देने के कारण ही मंत्री सिलावट ने कांग्रेस को छोड़ दिया और भाजपा से जुड़े। गृह मंत्री ने कहा कि काम तो भाजपा करती है, बाकी पार्टियां तो सिर्फ बातें करती हैं। कार्यक्रम में गृह मंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता समेत निगम और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।