कमलनाथ की कमजोरियां तलाशने जुटी विशेष टीम
कमलनाथ को घेरने भाजपा ने बनाई रणनीति;
विशेष संवाददाता/भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा लगातार भाजपा पर किए जा रहे हमले का करारा जवाब देने के लिए अब संगठन सक्रिय हो गया है। इसके लिए भाजपा की ओर से एक पूरी टीम को उनके खिलाफ सबूत जुटाने और उनकी कमजोरियों की तलाश का जिम्मा सौंपा गया है। यह टीम कमलनाथ के सार्वजनिक जीवन की गलतियों को ढूंढने का भी काम करेगी। यही नहीं भाजपा द्वारा कमलनाथ के बतौर केंद्रीय मंत्री के कार्यकाल की कमजोर कड़ी के आकड़े भी तलाशे जा रहे हैं। गौरतलब है कि जब से पीसीसी की कमान कमलनाथ को सौंपी गई है प्रदेश भाजपा संगठन उन्हें राजनैतिक दांवपेंच के जरिए बैकपुट पर लाने के तमाम प्रयास कर रहा है। इसके लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को कमलनाथ के खिलाफ राजनैतिक हमला बोलने की जिमेदारी दी गई है , तो वहीं राज्य सरकार के कई मंत्रियों को भी लाथ को घेरने की जिोदारी दी है।
कमजोरी की तलाश
बताया गया है कि रणनीति के तहत प्रत्येक दिन राज्य सरकार का कोई न कोई मंत्री कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है इसके अलावा कमलनाथ या उनके परिवार से जुड़े किसी सदस्य के नाम से मप्र में चल रहे उद्योगों के अंदर की जानकारी भी निकलवाई जा रही है।
नाथ विरोधियों पर खास नजर
भाजपा के नाथ के ऐसे विरोधियों की तलाश करनी शुरू कर दी है जिनके द्वारा कभी न कभी उनके खिलाफ मोर्चा खोला हो। बतौर सांसद कमलनाथ ने आदिवासियों और दलितों के लिए कितने विकास के कार्य कराएं एवं उनके उत्थान के लिए क्या कदम उठाए गए इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
भाजपा की अपने नेताओं पर नजर
भाजपा कमलनाथ के उस बयान के बाद भी चौकन्नी हो गई है जिसमें उनके द्वारा भाजपा के नेता उनके संपर्क में होने की बात कही गई थी। भाजपा ऐसे विभीषणों पर नजर रखी हुए हैं जो चुनाव के ऐन वक्त पाला बदल सकते हैं। विशेषकर महाकौशल के ऐसे नेताओं पर निगाहें रखी जा रही हैं। जो नाराज हैं।
राकेश सिंह के लिए अग्नि परीक्षा
जानकारों का मानना है कि कमलनाथ का प्रभावी क्षेत्र महाकौशल है ऐसे में राकेश सिंह के लिए आने वाले चुनाव किसी कड़ी परीक्षा से कम नहीं आंकी जा रही है। महाकौशल क्षेत्र से भाजपा के पक्ष में कमजोर नतीजे आते हैं तो उसका सीधा असर राकेश सिंह के राजनैतिक भविष्य पर पड़ सकता है।