मप्र में 3 मई तक रहेगा लॉकडाउन, नई गाइडलाइन होगी जारी : सीएम शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। देश में कोरोना वायरस के निरंतर बढ़ रहे मामलो को देखते हुए पीएम द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढा दी गई है। प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने चौहान ने ट्वीट कर कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने आज फिर एक बार देश को संबोधित किया। उन्होंने कोरोना आपदा से निपटने के लिए जो मार्ग दिखाया है, हम उस पर चलेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे।
उन्होंने कहा की देश के साथ-साथ प्रदेश में भी लॉकडाउन 3 मई तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा की हम पीएम द्वारा किये गए आह्वान का अक्षरश पालन करेंगे क्योकि इस महामारी को रोककर समाप्त करना ही सर्वोत्तम उपाय है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज फिर देश का मार्गदर्शन किया है। #COVID19 को परास्त करने के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखाया है, हम उस पर चलेंगे। 3 मई तक मध्यप्रदेश में भी #Lockdown2 रहेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस महामारी से युद्ध जीतेंगे।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/3nSetWrk8Z
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 14, 2020
गौरतलब है की प्रदेश में कोरोना संक्रमण 24 जिलों तक पहुंच गया है। जिसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 10 जिले रेड जोन में शामिल है। प्रदेश में आज दिल्ली से संदिग्धों की आई जाँच रिपोर्ट के 126 नए पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या 700 के पार पहुँच गई है।