मणिपुर में फंसे मप्र के छात्र पहुंचे कोलकाता, आज रात पहुंचेंगे इंदौर

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ले रहे अपडेट

Update: 2023-05-10 11:53 GMT

भोपाल/वेबडेस्क। हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे मध्य प्रदेश के 24 विद्यार्थी मंगलवार देर रात कोलकाता पहुंचे। संभावना है कि वे आज रात 8 बजे तक इंदौर पहुंच जाएंगे। यह जानकारी बुधवार को मध्य प्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने दी।

डॉ. राजौरा ने बताया कि इंफाल की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में पढ़ रहे मध्य प्रदेश के 24 विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह से बात की थी। मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर मंगलवार को छात्रों को इंफाल स्थित संस्थानों से असम राइफल्स के जवानों की सुरक्षा के बीच इंफाल एयरपोर्ट पहुंचाया गया था, लेकिन जिस प्लेन से उन्हें इंफाल से गुवाहाटी आना था, उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। ऐसे में उन्हें लेने के लिए दूसरा विमान भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात 9.30 बजे दूसरे प्लेन ने उड़ान भरी। इंफाल से रात 10:30 बजे गुवाहाटी पहुंचे। यहां से सभी विद्यार्थी फ्लाइट के जरिए देर रात कोलकाता पहुंचे। कोलकाता में रात्रि विश्राम के बाद छात्रों को लेकर फ्लाइट बुधवार शाम 5.45 उड़ान भरेगी, जिसके रात 08 बजे तक इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है। 

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ले रहे अपडेट 

मुख्यमंत्री चौहान और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मणिपुर से मप्र आ रहे छात्रों की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। डॉ. राजौरा, डीजीपी सुधीर सक्सेना मणिपुर के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। जिन छात्रों को मणिपुर से लाया जा रहा है, उनमें खंडवा के ओजस मुधिराज, शशिभान तिवारी, शिवम राय, हर्ष राव, खरगोन की शिल्पा सोनी, बैतूल के आलोक राय, सचिन आर्या, इंदौर के डॉ. फौजिया मुल्तानी, अक्षय गुप्ता, अजय पाल, करन कुंतल, ग्वालियर के हर्षित वर्मा, अंश अग्निहोत्री, हर्ष सिंह, जबलपुर के सुयश पटेल, शिवपुरी के मनोज पाल, सिंगरौली के ऋतिक मिश्रा, धार के नंद किशोर यादव, सागर की कामिनी कश्यप, सतना के निखिल सिंह, मुरैना के बालकिशन बाजपेयी, पन्ना के चेतन पयाशी, नीमच की सुजल बिसानी, भिंड के मयंक सिंह और छिंदवाड़ा के यश डेहरिया शामिल हैं।

Tags:    

Similar News