गृहमंत्री ने प्रदीप मिश्रा से की चर्चा, कहा- 'आपके आशीर्वाद से चल रही है सरकार'
रुद्राक्ष महोत्सव स्थगन मामले ने तूल पकड़ा;
भोपाल। सीहोर में मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को स्थगित हुए रुद्राक्ष महोत्सव मामले ने तूल पकड़ता जा रहा है। कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने सोमवार को भावुक होकर कथा स्थगित कर दी थी। इस बीच मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से वीडियो कॉल पर बात की।
वीडियो कॉल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले तो कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का हाल पूछा, उसके बाद मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। गृहमंत्री ने पंडित प्रदीप व्यास से पूछा कि प्रशासन से किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है, जिस पर उन्होंने जबाव दिया कि अब उन्होंने पूरी व्यवस्थाएं संभाल ली हैं। अंत में गृहमंत्री ने कहा कि महाराज आपके दम पर ही सरकार चल रही है। कोई दिक्कत हो तो बताए। मिश्रा ने उन्हें कथा का न्यौता दिया, जिस पर उन्होंने कहा- मैं आऊंगा, जल्द प्रोग्राम बनाता हूं।
बता दें कि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को हुआ था। रुद्राक्ष महोत्सव में करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालु देशभर से पहुंचे थे। प्रशासन को सूचित करने के बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। इसका नतीजा सोमवार की अल सुबह देखने को मिला। इंदौर-भोपाल हाइवे पर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। दोपहर के समय तक हालत यह हो गई कि अमलाहा टोल से सीहोर के क्रिसेंट चौराहा तक हाइवे पर वाहन रैंगते रहे। वहीं कथा स्थल से दोनों तरफ करीब 20 किमी तक लंबा जाम लग गया था। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ऊपर से बार-बार दवाब आ रहा है इसलिए आज में आपको रुद्राक्ष का वितरण नहीं कर पाउंगा। कथा एक घंटे पहले ही आज स्थगित कर रहा हूं।