दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर नरोत्तम का वार, कमलनाथ अपना वचन पूरा नहीं कर पाये
भोपाल।प्रदेश में राममन्दिर भूमिपूजन पर शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही। अब कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा अब तो राम मंदिर का शिलान्यास भी हो गया । क्या अब हम रामराज की उम्मीद करें ? भगवान राम ने अपने पिता के दिए वचन के लिए 14 वर्ष का वनवास काटा । क्या आज के राजनेताओं से हम इस तरह की उम्मीद कर सकते हैं?"
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर पलटवार किया है।उन्होंने आज मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की ग्विजय यह वार कमलनाथ के ऊपर कर रहे हैं जो कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी मध्यप्रदेश में न तो किसान कर्ज माफी का वचन पूरा कर पाए,न बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का और ना ही महिलाओं एवं गरीबो के साथ किए गए वादों को पूरा करने का वचन निभा पाए। गृहमंत्री ने कहा की केंद्र सरकार ने तीन तालक, राममंदिर, श्मीर मे धारा 370 समाप्त करना सभी वचन पूरे किये है।इसी तरह मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार भी लगातार अपने सारे वादे पूरे करती जा रही है। ऐसे में दिग्विजय का यह ट्वीट सीधे कमलनाथ पर कटाक्ष है ।
दिग्विजय सिंह का ट्वीट अप्रत्यक्ष रूप से कमलनाथ जी पर कटाक्ष है क्योंकि केंद्र और शिवराज सरकार ने जो भी वचन दिया था वह पूरा कर दिया है। कमलनाथ जी अपने वचन नहीं निभा पाए, न किसानों का कर्जा माफ कर पाए न बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दे पाए। https://t.co/gVX8LnpxN2 pic.twitter.com/jc0gFAQjly
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 7, 2020