भोपाल। कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी जान को जोखिम में डालकर संक्रमितों का इलाज कर रहे दो डॉक्टरों के साथ भोपाल पुलिस द्वारा मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) की एक महिला व एक पुरुष डॉक्टर ने पुलिस पर अआरोप लगाया है की वह कल रात 9 बजे अस्पताल से इमरजेंसी ड्यूटी कर लौट रहे थे। उस समय कुछ पुलिस वालों ने उन्हें रोका एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की।
जानकारी के अनुसार डॉ. रितुपर्ना जाना और डॉ. युवराज सिंह अपनी ड्यूटी पूरी कर अस्पताल से जब बाहर निकले तो एम्स के गेट नं 1 के पास खड़े कुछ पुलिस वालों ने उन्हें रोककर उनसे बहार घूमने का कारण पूछा। दोनों डॉक्टरों के अनुसार उन्होंने अपने आईकार्ड पुलिस वालों को दिखाए एवं बताया की वह अस्पताल से ड्यूटी कर लौट रहे है। डॉक्टर्स का आरोप है की जेकरि देने के बाद भी पुलिस वालों ने उनके साथ अभद्रता से बात की एवं लाठी से मारपीट की। दोनों डॉक्टर्स ने इस घटना की जानकारी अपने शीर्षथ अधिकारीयों को लिखित में दी है।जिसमें उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ कायवाही की मांग की है।