मप्र में 1 अप्रैल से नहीं खुलेंगे स्कूल, 23 मार्च को संकल्प अभियान

Update: 2021-03-21 10:21 GMT

भोपाल।  मप्र में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण से सरकार चिंतित है। रविवार को भोपाल में रिकार्ड तोड़ 382 मरीज मिले हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से स्कूल नहीं खुलेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत दिए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐसी परिस्थिति में स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज इंदौर, भोपाल और जबलपुर में लॉकडाउन है। कोविड19 की लहर बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। कल 1,332 मामले आये हैं, अनेक जिलों में संक्रमण तेज़ी से फैल रहा जिसे रोकना ज़रूरी है। मैं नहीं चाहता कि हम आर्थिक गतिविधियों को बाधित करें, लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार मन में चिंता पैदा कर रही है। कोविड19 से जनता को सुरक्षित रखने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें जनता का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि सहयोग केवल इतना कि सभी मास्क लगाएँ और गाइडलाइंस का पालन करें क्योंकि कोरोना से लडऩे का सबसे प्रभावी उपाय यही है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में जैसे कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार कोरोना केस में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसी परिस्थिति में स्कूल को खोला जाना सही नहीं है।

23 मार्च को संकल्प अभियान प्रारंभ होगा -

वही बढ़ते पॉजिटिव केस पर बड़ा बयान देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के लिए 23 मार्च को संकल्प अभियान प्रारंभ होगा। जहां सभी शहरों में सायरन बजाया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रात: 11:00 और शाम 7:00 बजे सायरन बजेगा। इस दौरान 2 मिनट के लिए जो जहां खड़ा है, वही रुकेगा। आमजन 2 मिनट का संकल्प लेंगे। जिसमें मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना शामिल है। उन्होंने कहा कि दुकानों के सामने ग्राहक के खड़े होने के लिए गोले बनाए जाएंगे, मुख्यमंत्री खुद इस कार्य को देखेंगे। लोग निर्धारित समय पर अपने स्थान पर रुक जाएंगे और मास्क लगाने का, सामाजिक दूरी बनाए रखने का संकल्प लेंगे ताकि संक्रमण को रोका जा सके। इसके अलावा सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी होली मेरे घर के नारे को त्यौहार पर दिनचर्या में उतारेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा भी करेंगे।

Tags:    

Similar News