भोपाल। प्रदेश में जारी लॉकडाउन के कारण सुस्त हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लघु एवं छोटे उद्योगों को सहयोग करने के लिये तैयारी कर रही है। प्रदेश भर में सभी उद्योग-धंधे बंद पड़े है। मंदी का दौर आने पर लघु एवं कुटीर उद्योग हमेशा ही बाजार को बचाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लघु उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में लघु एवं कुटीर उद्योगों को राहत देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा की छोटे उद्योगों का किस तरह छूट एवं राहत से विकास हो सकता है, इस पर विचार किया जाये। सीएम ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है। सीएम के निर्देशों के बाद अनुमान लगाया जा रहा है की सरकार इन उद्योगों को बिजली बिल, संपत्ति कर सहित अन्य कई राहत दे सकती है।