भोपाल। प्रदेश सरकार ने 12 वीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले पांच हजार छात्रों को 30 हजार रूपए देने का निर्णय लिया है। छात्रों को ये लाभ शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याण संबल योजना के तहत मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सत्ता में वापसी करते ही इस योजना को दुबारा शुरू किया है।
संबल योजना के लाभार्थियों के उन 5 हजार बच्चों को लाभ मिलेगा जो 12वीं में सर्वाधिक अंक लाएंगे उन्हें 30-30 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। इस के अलावा 12वीं के बाद उच्च संस्थानों आई.आई.टी., आईआईएम, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर उनकी फीस की व्यवस्था भी सरकार करेगी।इसके साथ ही संबल योजना में रजिस्टर्ड परिवारों के ऐसे सदस्य जो अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेते है तो उन्हें 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।