MP NEWS: मध्यप्रदेश के बड़े अफसरों पर गिरी गाज, 4 निलंबित और 2 को मिला नोटिस

Update: 2025-03-28 17:25 GMT
  • whatsapp icon

MP NEWS: सीएम मोहन यादव का कड़ा एक्शन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लापरवाही बरतने पर कड़ा रुख अपनाते हुए भरी बैठक में चार बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया और दो पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। निलंबित किए गए अधिकारियों में रीवा के तहसीलदार, मऊगंज नगर पंचायत के सीएमओ, एक सब-इंजीनियर और एक अन्य अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा, सिवनी के टीआई और एसडीओपी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। अफसरों के काम में लापरवाही पाए जाने के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई।

शुक्रवार को मंत्रालय में आयोजित समाधान ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अचानक कड़े तेवर दिखाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने प्रदेशभर के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, आईजी, कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में आम जनता की समस्याओं के समाधान में देरी और योजनाओं के लाभ पहुंचाने में लापरवाही पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाई।

समाधान ऑनलाइन बैठक में सीएम मोहन यादव का सख्त रुख

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई करते हुए रीवा जिले के जवा के तहसीलदार राजेंद्र शुक्ल, मऊगंज के प्रभारी सीएमओ महेश पटेल, नगर पंचायत के उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, सीहोर, विदिशा, टीकमगढ़ और खंडवा के अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई गई। सिवनी के टीआई और एसडीओपी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News