भोपाल: आग की लपटों में झुलसता रहा घर, दमकल नहीं पहुंची; मंत्री सारंग ने निगम कमिश्नर को लगाई फटकार…

Update: 2025-03-31 11:57 GMT
आग की लपटों में झुलसता रहा घर, दमकल नहीं पहुंची; मंत्री सारंग ने निगम कमिश्नर को लगाई फटकार…
  • whatsapp icon

भोपाल। शहर के वार्ड-76 स्थित उड़िया बस्ती में सोमवार दोपहर एक घर में भीषण आग लग गई। आग तेजी से आसपास की झुग्गियों तक फैलने लगी, जिससे बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग जान बचाने के लिए दौड़ पड़े और बिना दमकल की मदद के खुद आग बुझाने में जुट गए। रहवासियों और पार्षद की शिकायत के बाद खेल मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे और नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण को कड़ी फटकार लगाई।

2 घंटे तक आग में जलता रहा घर, दमकल नदारद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही दमकल विभाग को कई बार फोन किए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। स्थानीय पार्षद लकी राय ने भी नगर निगम कमिश्नर को तीन बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इधर, बस्ती में आग फैलती रही और दमकल नदारद रही। अगर स्थानीय लोग समय रहते आग पर काबू नहीं पाते, तो पूरा इलाका जलकर खाक हो सकता था।

मंत्री विश्वास सारंग की निगम कमिश्नर को लताड़

आगजनी की सूचना मिलने के बाद मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे और हालात देखकर भड़क उठे। उन्होंने तत्काल नगर निगम कमिश्नर को फोन लगाया और सख्त लहजे में फटकार लगाई:

"आप नगर निगम कमिश्नर हो, लेकिन फोन तक नहीं उठाते! मेरे कॉल करने के बाद दमकल की गाड़ी आई, जिसमें न हूटर था और न ही पानी। अगर स्थानीय लोग खुद आग नहीं बुझाते, तो कई जानें चली जातीं। ये क्या मजाक हो रहा है? लोग आखिर शिकायत लेकर कहां जाएं?"

झुग्गियों तक फैल सकती थी आग, एक घर पूरी तरह जलकर खाक

जिस मकान में आग लगी, वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। अगर रहवासी समय रहते पानी डालकर आग पर काबू न पाते, तो दर्जनों झुग्गियां जलकर राख हो सकती थीं।

नगर निगम की लापरवाही पर उठे सवाल

इस घटना ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंचती, तो बड़ा नुकसान टाला जा सकता था। नगर निगम कमिश्नर की लापरवाही पर मंत्री सारंग की नाराजगी से भी यह साफ हो गया कि प्रशासनिक स्तर पर गंभीर चूक हुई है।

Tags:    

Similar News