6 August Friendship day: दोस्त मिलकर लगाते हैं पौधे हर फ्रेंडशिप डे पर, तैयार कर दिया गार्डन

6 अगस्त अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा | दोस्त करेंगे सेलिब्रेशन, गिफ्ट्स में एक दूसरे को दें पौधे

Update: 2023-08-01 07:49 GMT

ग्वालियर| दोस्ती हर रिश्ते से बढ़कर होती है| जिंदगी में खून के रिश्तों से बढ़कर दोस्ती होती है| इसे जात पात,धर्म, छोटे बड़े हर भेदभाव से ऊपर उठकर निभाया जाता है| ईश्वर जिन्हे खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है उन्हें सच्चा दोस्त देकर उसकी कमी को पूरा कर देता है| शहर में ऐसे ही दोस्ती देखने को मिली अनिल तोमर और खेमराज तोमर दोनों हर साल फ्रेंडशिप डे पर पौधे लगाते हैं| जिस तरह पौधे बढ़ते हैं उसी तरह दोस्ती भी उतनी गहरी और उतनी लम्बी उम्र हो रही है| आप अपने जीवन में सब खो देते हैं तब दोस्ती ही एक मात्र है जो आपका सहारा बन कर थामे रखती है जीवन की नैया को पार लगवा देती है | 6 अगस्त को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाएगा| इस दिन दोस्त एक दूसरे से मिलकर सभी गीले सिक्वे दूर कर सारी कड़बाहट को भूलेंगे| तो कहीं इस दिन को और भी खास बनाने के लिए पार्टी, लॉन्ग ड्राइव जैसे तरीके से सेलिब्रेशन करेंगे|

क्यों सेलिब्रेट करते है यह दिन -

बताया जाता है की ये दिन सेलिब्रेट करने की शुरुआत परागुआ से हुई थी| यहीं पहली बार 1958 में अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मानाने का प्रस्ताव पेश हुआ था| इसके बाद संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी| हालांकि अमेरिका,भारत बांग्लादेश जैसे कई देश फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं|

रविवार को क्यों मनाया जाता है -

रविवार के पीछे कहानी बताई जाती है की सन 1935 में अमेरिका में अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी| जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसका एक अजीज दोस्त था, जब उसे इस घटना के जानकारी मिली तो हताश होकर उसने आत्महत्या कर ली दोस्तों के बीच इतना प्यार देखकर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला लिया| भारत सहित अन्य देशों में भी इसे सेलिब्रेट किया जाने लगा|




Tags:    

Similar News