ग्वालियर कलेक्टर के फेसबुक लाइव पर शिकायतों की लगी झड़ी

सर आप आमजन की पहुंच से बाहर हैं, लोग परेशान है

Update: 2024-02-25 00:45 GMT

ग्वालियर।  सर कलेक्ट्रेट में आमजन छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान होते हैं और आप भी आमजन की पहुंच के बाहर हैं। आप न तो जनसुनवाई में मिलते हैं और न ही कलेक्ट्रेट में। यह बात जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह के फेसबुक लाइन पर कृष्णा तोमर ने कही।

दरअसल जिलाधीश श्री सिंह शनिवार को फेसबुक लाईव के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन में हम सबकी भूमिका एवं पीएम जनमन अभियान विषय पर जिलेवासियों से संवाद किया। लेकिन जैसे ही जिलाधीश श्री सिंह जैसे ही लाइव आए तो लोगों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। जिसमें सबसे नामांतरण न होने, नामांकन के नाम पर पैसे वसूलने, अवैध अतिक्रमण, यातायात सहित अन्य शिकायतें की।

जयविलास राव ने लाइव के दौरान शिकायत करते हुए कहा कि लक्ष्मीगंज मंडी नेहरू पेट्रोल पंप मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही है। जिस कारण आमजन को बहुत परेशानी होती है, जिसकी शिकायत भी प्रशासन से कई बार की गई। लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह शिव मोहन सिंह तोमर ने शिकायत करते हुए कहा कि सर मेरे पिता के नाम पर सिटी सेन्टर क्षेत्र में एक प्लॉट है, जिसके नामांतरण के लिए एक वर्ष पूर्व सिटी सेन्टर तहसील में आवेदन किया था। लेकिन आज दिन तक नामांतरण नहीं हो सका। जबकि नामांतरण के लिए पटवारी पंकज भार्गव ने पैसे भी ले लिए हैं। इसके अलावा मतदान सूची में नाम हटाने, अवैध अतिक्रमण सहित विभिन्न शिकायतें फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों ने की। वहीं जिलाधीश श्री सिंह ने भी लोगों की शिकायतों को देखा और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

इन्होंने भी की यह शिकायतें

- विजय सक्सैना: बलवन्त नगर में पार्क पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। दबंगों ने कब्जे के लिए निर्माण सामग्री भी डलवा दी है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी मौन हैं।

- अवोध तोमर: चरनोई भूमि पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही है, जिसकी कई बार आपसे शिकायत भी कर चुका है। लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, आप नेताओं के हाथ की कठपुतली बन गए हैं।

- संदीप शर्मा: डबरा तहसील में ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं और रेत माफियाओं का आतंक मचा हुआ है। डबरा में कई ऐसे रेत के घाट हैं, जो पूर्व रूप से अवैध है। लेकिन प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता।

- सतेन्द्र सिंह: सर जो योजनाएं चल रही हैं, उनका फीड बैक भी लिया करें। सर बहुत सी बातें आप तक पहुंचती नहीं हैं।

- प्रदीप अग्रवाल: भितरवार जनपद व तहसील में अधिकारी व कर्मचारी समय पर नहीं बैठते। जिस कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है।

- वी.के. शर्मा: भितरवार स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले दो साल से रेडियोग्राफ नहीं है, जिस कारण छोटे से फ्रेक्चर का एक्सरे कराने के लिए मरीजों को ग्वालियर तक जाना पड़ता हे।

Tags:    

Similar News