समाज से बड़ा नहीं हो सकता शख्स

समाज सेवा में व्यक्ति का योगदान विषय पर परिचर्चा का हुआ आयोजन

Update: 2023-12-14 03:45 GMT

ग्वालियर,न.सं.। जब समाज बड़ा होता है तो सेवा भी छोटी नहीं हो सकती। छोटा कोई नहीं होता है, जिसे हम सामाजिक कार्यकर्ता कहते हैं वह हमेशा बड़ा होता है। जब कार्यकर्ता बड़ा होता है तभी तो काज बड़ा होता है। लेकिन यह सत्य है कि समाज से बड़ा शख्स नहीं हो सकता। ऐसे में हम सभी को सामूहिक रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव बेहतर कार्य करने के लिए समर्पित रहना चाहिए।

यह बात बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मार्केटिंग मैनेजर एवं मोटिवेशनल स्पीकर सुदेश पाण्डेय ने कही।

वे इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) में समाज सेवा में व्यक्ति का योगदान विषय पर आयोजित परिचर्चा में बतौर मुख्य अतिथि के बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि जब भी कोई संस्था आगे बढ़ती है तो एक-एक व्यक्ति का उसमें महत्वपूर्ण योगदान होता है। बालू और सीमेंट के बिना पत्थर और इंर्ट नहीं जुड़ सकता। और यदि पत्थर नहीं जुड़ सकता तो फिर महला खड़ा नहीं हो सकता। एलआईसी भी समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही है। अंचल में दो लाख पौधे लगाकर लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया है।

कार्यक्रम के आयोजक एवं मुख्य सुत्रधार डॉ. केशव पाण्डेय ने अध्यक्षता की।

इस दौरान एसके शर्मा, पुरुषोत्तम पाण्डेय एवं रामबाबू कटारे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन महेश मुदगल ने तथा आभार व्यक्त दीपक तोमर ने किया। इससे पूर्व सेंटर डायरेक्टर डॉ. पाण्डेय ने मुख्य अतिथि सुदेश पाण्डेय को शॉल, श्रीफल और स्मृति-चिंह भेंट कर सम्मानित किया ।  

Tags:    

Similar News