अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने ग्रहण किया संगीत एवं कला विवि के कुलपति का प्रभार

Update: 2018-10-05 08:15 GMT

ग्वालियर। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने शुक्रवार को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय को शैक्षणिक और अकादमिक रूप से और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। नए कुलपति ने छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूर्व कुलपति प्रोफेसर लवली शर्मा से जुड़े सवाल पर कहा कि मैं उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व कुलपति लवली शर्मा के विरुद्ध अनियमितता, भ्रष्टाचार, तानाशाही जैसी शिकायतें शासन और राजभवन पहुँचने के बाद राज्य सरकार ने 3 अक्टूबर को विश्व विद्यालय में धारा 57 लगाकर उन्हें पद से हटा दिया था और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को आगामी आदेश तक कुलपति नियुक्त कर दिया था। पदभार ग्रहण करने के बाद कुलपति मनोज श्रीवास्तव विश्वविद्यालय के स्टाफ के साथ मीटिंग में व्यस्त हो गए। उन्होंने पहले ही दिन सभी विभागों की अलग अलग बैठक ली और स्टाफ को स्पष्ट कर दिया कि अब से विश्व विद्यालय से जुड़े सभी निर्णय नियमानुसार ही होंगे। अनियमितता, भ्रष्टाचार बिलकुल स्वीकार नहीं होगा।   

Similar News