भाजपा सांसद का दावा : प्रदेश की 29 और ग्वालियर चंबल अंचल की चारों सीटें जीतेंगे
जनता तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है: शेजवलकर
ग्वालियर। दो बार के महापौर एवं मौजूदा सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा है कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। उनके नेतृत्व में न सिर्फ दुनिया में भारत की साख बढ़ी है बल्कि देश ने चौतरफा उन्नति की है। यही कारण है कि जनता के सामने विपक्ष के सभी मुद्दे गौण हो चुके वह सिर्फ भाजपा और नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित मानती है। हम आम चुनाव में प्रदेश की सभी 29 और ग्वालियर चंबल संभाग की चारों सीटें जीतेंगे।
यह बात श्री शेजवलकर ने शनिवार को स्वदेश से विशेष बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार चरम पर था, देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई थी लेकिन वर्ष 2014 में केन्द्र में भाजपा की सरकार और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर एक के बाद एक नए कानून बने, अर्थव्यवस्था में इतना सुधार आया कि आज हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद तीसरी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। यह सब संभव हुआ निर्णय लेने की संकल्प शक्ति के कारण। इन अभूतपूर्व निर्णयों को देश की जनता ने बेहद पसंद किया है क्योंकि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।
कराए कई विकास कार्य
अपने कार्यकाल में कराए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बड़ी ट्रेनों के स्टापेज,भितरवार घाटीगांव में बड़ी पेयजल योजना को स्वीकार कराया। इसके साथ ही ग्वालियर आगरा छह लाइन सडक़, वेस्टर्न वायपास, प्रधानमंत्री आवास , भिंड इटावा रेल लाइन, हरीशंकरपुरम महलगांव व मोहना में आरओबी के लिए पहल की। साथ ही समय समय पर संसद में भी विकास कार्यों के लिए आवाज उठाई। इसमें कुछ कार्य कोरोना काल के कारण अभी अधूरे हैं।
पहली बार ग्रामीण परिवेश से प्रत्याशी
भाजपा द्वारा ग्वालियर लोकसभा से पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाए जाने की प्रशंसा करते हुए श्री शेजवलकर ने कहा कि पहली बार ग्रामीण परिवेश से जुड़े व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस क्षेत्र में उनकी जड़ें बेहद मजबूत हैं।श्री कुशवाहा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने मंडल, जिला पंचायत, ग्रामीण अध्यक्ष के साथ विधायक और मंत्री बनकर अपनी योग्यता सिद्ध की है । उद्यानिकी एवं खाद पृशंसकरण मंत्रालय में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए।वह निश्चित ही चुनाव जीत रहे हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता उनके प्रचार अभियान में जुट गया है।
मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी
एक सवाल के जवाब में श्री शेजवलकर ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है कि मुझे क्या दायित्व देती है। भाजपा में कुछ मांगने की परंपरा नहीं है।
विपक्ष खुद करा रहा किरकिरी
विपक्षविहीन की स्थिति बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह स्वयं अपनी किरकिरी करा रहा है। जहां तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का सवाल है तो बड़बोलापन उन्हें ले डूबा। वह सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते थे और खुद ही सबसे भ्रष्टतम नेताओं में शामिल हो गए।
ग्वालियर चंबल में दमदार प्रत्याशी
उन्होंने कहा कि भाजपा ने ग्वालियर चंबल संभाग की चारों सीटों पर सुलझे और दमदार प्रत्याशी उतारे हैं। गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर से भारत सिंह व भिंड में शिवमंगल सिंह तोमर के सामने कांग्रेस अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही।