नशे में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वृद्ध की मौत, आठ घायल तीन आरोपियों को दबोचा
बिजौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पारसेन आदिवासी का पुरा में रहने वाले घनश्याम पुत्र मल्ला आदिवासी 60 वर्ष और रामसेवक आदिवासी पड़ोसी से मामूली सी बात पर विवाद हो गया|
ग्वालियर, न.सं.। मामूली से विवाद पर हुए झगड़े ने देर रात बड़ा रुप ले लिया और दोनों ही पक्षों में जमकर लाठियां और कुलहाड़ी चल गईं। झगड़े में एक अधेड़ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और जबकि आठ के करीब घायल हो गए। खूनी संघर्ष की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकडक़र झगड़े की जांच प्रारंभ कर दी है।
बिजौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पारसेन आदिवासी का पुरा में रहने वाले घनश्याम पुत्र मल्ला आदिवासी 60 वर्ष और रामसेवक आदिवासी पड़ोसी से शाम सात बजे खाना खाते समय मामूली सी बात पर विवाद हो गया। बताया गया है कि दोनों ही पक्ष नशा किया हुआ थे। जब बात ज्यादा बढऩे लगी तो रामसेवक की तरफ से अशोक, शिवराज और राकेश उर्फ करु आदिवासी आ गए। लेकिन लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया और फिर बात आई गई हो गई। घनश्याम का परिवार बात को भूलकर सो गया इधर रामसेवक को बात खटक रही थी और उसने देर रात अपने अन्य साथी वीरु और चिंकू आदिवासी को बुला लिया। रात साढ़े बारह बजे के करीब घनश्याम के परिवार पर रामसेवक और उनके साथियों ने सोते समय हमला कर दिया। लाठी और कुल्हाड़ी लिए हमलावरों ने घनश्याम के साथ मारपीट करना शुरु कर दी। घनश्याम पर हमला होने पर उसका बेटा साभाराम और पत्नी मुन्नीबाई की नींद खुल गई और वह उसे बचाने के लिए आगे आ गए। हमलावरों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया। अपने बचाव के लिए सेवाराम सुनील प्रमोद, राकेश और अन्य लोग भी लाठियां और कुल्हाड़ी निकाल लाए और फिर देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करने लगे। आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष होता रहा। रामसेवक, राकेश उर्फ करु वीरु, शिवराज अशोक ने वृद्ध घनश्याम की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी। घनश्याम केसिर में कुल्हाड़ी का गहरा घाव लग जाने के कारण ज्यादा खून बह जाने के कारण रात को ही मौके पर ही दम तोड़ दिया था। देर रात गांव में झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुुंची और तीन आरोपी शिवराज, रामसेवक और राकेश को दबोच लिया। पुलिस ने सेवाराम की शिकायत पर रामसेवक, शिवराज, अशोक, चिंकू, वीरु और राकेश के खिलाफ धारा 302, 147, 148, 323, 294 और शिवाज की शिकायत पर सेवाराम, कल्लू, मनोज, सुनील, प्रमोद राकेश घनश्याम के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 147, 148 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
घायल-
शिवराज, रामसेवक, मुन्नीबाई, शीला, गुड्डी, सेवाराम, अशोक सहित अन्य घायल हो गए।
शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा -
दोनों पक्षो में झगड़े की कोई बड़ी वजह नहीं थी। रात को शराब पीने के दौरान झगड़ा हो जाने पर एक दूसरे पर प्राणघातक हमला कर दिया। एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए हैं।
साधना सिंह
बिजौली थाना प्रभारी