बुंदेलखंड विद्रोह नाटक का होगा मंचन, कलाकार दिलाएंगे देश प्रेमिओं की याद

राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नाट्य एवं अभिनय कार्यशाला में बुंदेलखंड विद्रोह नाटक का मंचन मंगलवार को विश्वविद्यालय के मंच पर किया जाएगा |

Update: 2023-07-24 11:48 GMT

ग्वालियर| आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर और नाट्य एवं रंगमंच संकाय, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में  नाट्य एवं अभिनय कार्यशाला के आखिरी  दिन बुंदेलखंड विद्रोह नाटक का मंचन मंगलवार को विश्वविद्यालय के मंच पर  किया जाएगा  |  इस नाटक में 50 बच्चो ने भागीदारी की है । जिसमे अखंड, तरुण,प्रतीक,सिद्धार्थ,तान्या, अजीज़,अनुराग,कनिष्क आदि स्टूडेंट्स  ने भागीदारी की । इस मौके पर विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पंडित  साहित्य कुमार नाहर एकुलसचिव प्रो राकेश कुशवाह एवं वित्त नियंत्रक दिनेश पाठक मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम का संयोजन नाटक एवं रंगमंच संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी  व सह संयोजक कृपांशु द्विवेदी कर रहे है । 

बुंदेलखंड विद्रोह नाटक-

बुंदेलखंड विद्रोह जो एक ग़दर था,15  रियासतों के राजाओं ने अंग्रेजों की नीतिओं के खिलाफ आवाज उठाई और अंग्रेजो के  विद्रोह किया जिसमे कई राजाओं ने अपने प्राण देकर देश की रक्षा की|  1857  के विद्रोह के साथ बुंदेलखंड ग़दर से भी लोगों में आज़ादी के लिए आग जलाई जिसने  देश को अंग्रेजों के चंगुल से आज़ाद कराया | 

Tags:    

Similar News