खेती के लिए अभिशाप उखाड़ फेंका गाजर घास, छात्रों ने गंदगी छोड़ो भारत अभियान चलाया
माधव महाविद्यालय के विद्यार्थिओं द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया। खेती के लिए अभिशाप गाजर घास को ख़तम करने का चलाया अभियान।
ग्वालियर। स्वच्छ भारत अभियान के साथ भारत को स्वच्छता में नंबर 1 लाने के लिये भारत सरकार द्वारा गंदगी छोडो भारत अभियान चलाया जा रहा है। कोविड-19 के समय इस महामारी से लड़ने में स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। स्वच्छता के द्वारा ही हम कोरोना संकटकाल को टालकर अपने देश को सुरक्षित रख सकते हैं। यह बात गंदगी छोड़ो भारत अभियान के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय ने कही। स्वच्छता सर्वोपरि है। जिसके लिए वर्षा ऋतु में खेतों व सड़को के आस-पास उगने वाली गाजर घास को उखाड़ फेंकने का कार्य माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा डॉ. संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चलाया गया।
डॉ. पाण्डेय ने कहा कि गाजर घास वर्षा के समय काफी फैलती है और इसके बीज जहां जहां गिरते हैं वह जमीन भी उपजाऊ नहीं रह पाती है। इस जमीन का उपयोग खेती कर पाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। समय रहते यदि इसको उखाड कर फेंक दिया जाये और इसके फूलों को गिरने से रोक लिया जाये तो हम बंजर जमीन को खेती करने योग्य बना सकते हैं। इस कार्यक्रम में रितीक घोरपड़ेए चित्रांशए मोहितए कृष्णाए अनुजए अनमोल तिवारीए राजवीर आदि लोग उपस्थित थे।