राजमाता विजयाराजे के जन्मशताब्दी समापन समारोह का कल होगा आयोजन, सीएम होंगे शामिल

Update: 2020-10-11 14:00 GMT

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्मशताब्दी वर्ष समापन समारोह का आयोजन कल सोमवार 12 अक्टूबर को किया जायेगा। यह कार्यक्रम चेतकपुरी रोड स्थित बंधन गार्डन में प्रात: 9:30 बजे से शुरू होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने बताया  कि राजमाता जी के जन्म शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम प्रदेश में तीन स्थानों भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में आयोजित किए जा रहे हैं। ग्वालियर में होने वाले आयोजन में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9 बजे आएंगे और सबसे पहले राजमाता जी की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात् बंधन वाटिका में कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही राजमाता जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।इस  अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में होने वाले मुख्य आयोजन में राजमाता जी की स्मृति में 100 रुपए का एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे।  


Tags:    

Similar News