ग्वालियर। ग्वालियर, न.सं.। मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सोमवार शाम के समय ग्वालियर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री के शहर भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाये रखने के लिये यातायात को कुछ स्थानों पर परिवर्तित किया है। ताकि लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं और पुलिस ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी किया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का यात्रा के दौरान शहर में कुछ मार्गो पर यातायात परिवर्तित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के भी प्रबंध किए गए हैं। आमजन से अपील की गई है कि व्हीआईपी भ्रमण के दौरान बड़ागांव खुरैरी, लालटिपारा, छह नम्बर चौराहा गोला का मंदिर चौराहा, इन्द्रमण्ी नगर तिराहे वाले रास्तों पर जाने बचें। पुलिस के जवानों की दोपहर में तैनाती कर दी जाएगी।
इन मार्गो पर यातायात रहेगा परिवर्तित—-
* व्हीव्हीआईपी भ्रमण के दौरान सभी प्रकार के भारी वाहनो का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
* व्हीआईपी के खुरेरी हेलीपेड आगमन एवं कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर समय शाम चार बजे से साढ़े पांच बजे तक बिजौली की तरफ से मुरार की ओर आने वाले वाहन बड़ागांव पुल से आर्मी क्षेत्र की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त सभी वाहन मोहनपुर पुल से होते हुए मोहनपुर तिराहा, हुरावली होते हुए बारादरी एवं मुरार की ओर जा सकेगें। साथ ही उटीला और सिकरौदा की तरफ से आने वाले वाहन भी उपरोक्त मार्ग से मुरार एवं बारादरी की ओर जा सकेगें।
* व्हीआईपी के खुरेरी कार्यक्रम स्थल से मंगलम गार्डन कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होने पर मोहनपुर गांव तिराहा से अीर्मी स्कूल चौराहा, लालटिपारा की तरफ जाने वाले वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगें। इसी प्रकार 06 नम्बर चौराहा से लालटिपारा, बेहटा पुल की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
* व्हीआईपी के मंगलम गार्डन कार्यक्रम के दौरान समय शाम 5 बजे से 7 बजे तक मुरार की तरफ से आकाशवाणी की तरफ आने वाले वाहनों का डायवर्सन विवेकानन्द तिराहा थाटीपुर से रहेगा। उक्त सभी वाहन विवेकानन्द तिराहा से परिवर्तित होकर दर्पण कॉलोनी होते हुए मिलेनियम प्लाजा वाले मार्ग, व्ही.सी. बंगला चौराहा होते हुए जा सकेगें। इसी प्रकार व्हीसी बंगला चौराहा से गोविन्दपुरी की ओर जाने वाले वाहन दर्पण कॉलोनी होते हुए विवेकानन्द तिराहा से मुरार एवं बारादरी की ओर जा सकेगें।
* व्हीआईपी के मंगलम गार्डन से रवाना होने के दौरान वाहनों का आवागमन तानसेन
तिराहा से आकाशवाणी की ओर, एल.एन.आई.पी कॉलेज से गोले का मंदिर की ओर तथा घोड़ा चौक से सिमको तिराहा की तरफ एवं यादव धर्मकांटा से गोले का मंदिर की ओर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त मार्गों पर आवागमन व्हीआईपी के बृंदावन गार्डन पंहुचने के उपरान्त शुरू कर दिया जावेगा।
* व्हीआईपी के वृंदावन गार्डन से एयरपोर्ट की ओर रवाना होने के दौरान समय 19:30 बजे से 20:30 बजे तक मालनपुर की तरफ से शहर में प्रवेश करने वाली बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग पर आवागमन व्हीआईपी के एयरपोर्ट पहुंचने के उपरान्त शुरू किया जावेगा।