ग्वालियर में सीवर लाइन पर बना पक्का मकान, निगमायुक्त ने कहा तुरंत हटाओं

Update: 2024-04-05 23:30 GMT

ग्वालियर। शुक्रवार को निगमायुक्त हर्ष सिंह शहर की सफाई व्यवस्था व पानी की समस्या का हल करने निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उनके सामने बड़ा पुल के पास बड़े पाइप वाली सीवर लाइन के ऊपर बने पक्के मकान को देखकर हो गया। सीवर चौक होने व अवैध निर्माण को देख निगमायुक्त ने सख्त होकर तत्काल अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश क्षेत्राधिकारी को दिए।

शुक्रवार को निगमायुक्त विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई व पानी की समस्या का हल करने की व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले थे। जिसके चलते सबसे पहले गांधी रोड से होते हुए मयूर मार्केट, बारादरी चौराहा, सदर बाजार, 6 नम्बर चौराहा में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को देखा और गरम सडक़ मुरार के डिवाइडर पर मिट्टी के भराव करने के निर्देश पार्क अधिकारी को दिए। इसके बाद वे गांधी नगर पानी की टंकी पर जल समस्या की शिकायत को लेकर देखने पहुंचे। साथ ही संबंधितों को मिली हिदायत के बाद तत्काल मौके पर जेसीबी मशीन मंगाकर कार्य शुरू करवाया गया। इसके पश्चात वार्ड 49 स्थित काला सैयद बंडा पुल पर सीवर चेंबर की समस्या को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे, तो बड़े सीवर पाइप लाइन पर बने मकान देखकर भौचक्का हो गए। क्योंकि मकान बीते सालों से पक्के बने हुए दिख रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से नाले के चौक होने के लिए सफाई व पाइपों पर बने मकानों को तत्काल प्रभाव से तोडऩे के लिए क्षेत्राधिकारी को दिए। इस दौरान सहायक यंत्री केसी अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी कृतिका, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गोबर सडक़ पर डालने पर दिया नोटिस

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 28 आनंद नगर बजरिया में डेयरी संचालक के द्वारा सडक पर गोबर फेंका जा रहा था साथ ही नाली में भी गोबर डालने पर नोटिस जारी कर हिदायत दी गई कि द्वारा अगर गोबर सडक़ पर फेंकते या नाली में डालते पाये गए तो जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।  

Tags:    

Similar News