31 मई तक कोरोना मुक्त गांव कराने का लक्ष्य लेकर काम करें सरपंच व ग्रामीण

-जिलाधीश ने हस्तिनापुर और बेहट का भ्रमण किया

Update: 2021-05-26 08:52 GMT
निजी चिकित्सकों, सरपंचों और ग्रामीण आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से की चर्चा

ग्वालियर/वेब डेस्क। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे किल कोरोना-तीन अभियान की जानकारी लेने जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह मंगलवार को मुरार जनपद क्षेत्र के हस्तिनापुर और बेहट पहुँचे। उन्होंने बेहट में निजी चिकित्सकों, सरपंचों, विभागीय अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ विस्तार से चर्चा की। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने किल कोरोना-तीन अभियान के तहत सर्वेक्षण की जानकारी ली और दल को निर्देशित किया है कि वे सर्वेक्षण के दौरान जो लोग भी कोविड के लक्षण के पाए जाते हैं उन्हें तत्काल दवा उपलब्ध कराई जाए। ऐसे लोगों को होम क्वारेंटाइन अथवा संस्थागत क्वारेंटाइन भी कराया जाए। इसके साथ ही जिन गांवों में कोविड से संबंधित मरीज मिलते हैं उन गांवों में बेरीकेटिंग कराकर ग्रामीणों का आना-जाना प्रतिबंधित किया जाए।

जिलाधीश सिंह ने यह भी कहा कि सर्वेक्षण के दौरान लोगों को टीकाकरण की जानकारी भी दी जाए। इसके साथ ही यह भी बताया जाए कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सबसे प्रभावी उपाय टीकाकरण ही है। शत-प्रतिशत लोग टीकाकरण कराएं। इसके लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित भी किया जाए। उन्होंने जिले में 31 मई तक लगाए गए जनता कफ्र्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने ने निजी चिकित्सकों से भी आग्रह किया कि खांसी-जुकाम और बुखार के कोई मरीज चिन्हित होते हैं तो उनका कोविड टेस्ट अवश्य कराएं। टेस्ट में संक्रमित पाए जाने पर आवश्यक उपचार करने के साथ-साथ उन्हें होम क्वारेंटाइन अथवा संस्थागत क्वारेंटाइन के लिए भी प्रबंध किए जाएं। कोविड से बचने के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाइड-लाइन का पालन सभी लोग करें तभी इस संक्रमण से बचा जा सकेगा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में गठित की गई आपदा प्रबंधन समिति की बैठकें भी नियमित आयोजित की जाएं। बैठकों में मिलने वाले सुझावों को अमल में लाकर संक्रमण को शून्य किया जाए। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सरपंचों से यह भी अपील की है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत को 31 मई तक कोरोना मुक्त ग्राम पंचायत घोषित कराने के लिए विशेष प्रयास करें। हमारी ग्राम पंचायतें कोरोना मक्त होंगी तभी हमारा पूरा जिला कोरोना मुक्त हो सकेगा। उनके साथ एसडीएम एचबी शर्मा, बीएमओ डॉ. नागर थे।

Tags:    

Similar News