ग्वालियर में एक दिन में 502 लोगों ने कोरोना को हराया, 12 सौ से अधिक नए मरीज मिले

Update: 2021-04-20 17:42 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना मरीजों के निकलने की गति दिनों दिन बढ़ती जा रही है।  कोरोना मरीजों के एक दिन में निकलने के पुराने सारे रिकार्ड रोजाना ध्वस्त हो रहें है। आज जिले में 12 सौ से अधिक नए मरीज सामने आए है। हालांकी सकरतमक पहलू ये है की प्रतिदिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है आज नए मरीज मिलने के साथ 502 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए।

जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 3796 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई।  जिसमें 1219 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7686 हो गई है। जिले में नए मरीजों को मिलकर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 294 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार आज 6 लोगों की महामारी से जान भी गई है।  जिसके बाद  कोरोना से मरने वालों की संख्या 295 हो गई है।  आज मंगलवार को 502 मरीज महामारी को मात देकर अपने घर लौटे है। जिले में अब तक कुल 20 हजार 313 मरीज स्वस्थ हो चुके है।  


Tags:    

Similar News