चिकित्सकों की लगाई ड्यूटी, मरीज होंगे उपचार के लिए परेशान

Update: 2020-10-23 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिले में भले ही कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। लेकिन अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को अनदेखा करते हुए जिले के कई चिकित्सकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। जिस कारण कोरोना संक्रमितों के साथ ही सामान्य मरीजों को उप-चुनाव में उपचार के लिए भटकना पड़ेगा। साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाएं भी तीन दिन के लिए प्रभावित रहेंगी।

मुरार जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में पहले से ही चिकित्सकों की कमी है और जिले की तीन विधानसभाओं में होने वाले उप-चुनाव में एक से तीन नवम्बर तक के लिए प्रशासन द्वारा चिकित्सकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी है। प्रशासन ने जिला अस्पताल सहित जिले में अन्य शासकीय अस्पतालों के कुल 125 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है। जिस कारण शासकीय अस्पताल तीन दिन के लिए करीब 20 से 25 चिकित्सकों के भरोसे ही रहेंगे। इतना ही नहीं कुछ चिकित्सक तो लम्बी छुट्टी पर भी चल रहे हैं। जिस कारण जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं एक से तीन नवम्बर तक बुरी तरह प्रभावित होंगी और मरीजों को परेशान होना पड़ेगा।

कोरोना व इमरजेंसी में ही रहते हैं चार चिकित्सक

इधर मुरार जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड व इमरजेंसी वार्ड की बात करें तो यहां एक समय में चार चिकित्सक रहते हैं। इस हिसाब से 24 घंटे राउण्ड ओ क्लॉक आठ चिकित्सकों की जरूरत पड़ती है। लेकिन चुनाव ड्यूटी में रहने के कारण यह सेवाएं भी पूरी तरह ठप हो जाएंगी।

जिला अस्पताल में इन्हें रखा ड्यूटी से मुक्त

सिविल सर्जन डॉ. डीके शर्मा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मृदुल सक्सैना, सर्जन डॉ. एसआर शर्मा व डॉ. वीके गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉ. साधना शिवहरे, डॉ. रीना सक्सैना, डॉ. शालिनी शर्मा व डॉ. रजनी जैन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. आरके पाठक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केएन शर्मा व डॉ. पीके गर्ग, पैथोलॉजिस्ट डॉ. एसके वर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्रद्धा गोस्वामी व बीटीओ डॉ. साधना सिंह को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा है।

यह चिकित्सक लम्बी छुट्टी पर

चुनाव ड्यूटी से मुक्त चिकित्सकों में से कुछ लम्बी छुट्टी पर भी चल रहे हैं। इसमें डॉ. वीके गुप्ता पांच अक्टूबर से एक माह की छुट्टी पर हैं। वहीं डॉ. केएन शर्मा को कोरोना हो गया था जिसके बाद वे अस्पताल नहीं आ रहे हैं और छुट्टी पर चल रहे हैं।

इन अस्पतालों में यह बचेंगे चिकित्सक

सिविल अस्पताल हजीरा- डॉ. आरके कछावा

बिरला नगर प्रसूतिगृह- डॉ. रानी कुशवाह व सुप्रिया रोहित।

लधेड़ी अस्पताल- डॉ. साधना पांडेय।

फालका बाजार डिस्पेंसरी- डॉ. रेखा शर्मा।

थाटीपुर डिस्पेंसरी- डॉ. स्वेच्छा दंडोतिया।

इनका कहना है

चिकित्सकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। जिस कारण तीन दिनों तक अस्पताल की व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी। इसलिए जिलाधीश को स्थिति से अवगत करा दिया गया है।

-डॉ. डी.के. शर्मा, सिविल सर्जन

Tags:    

Similar News