ग्वालियर में विद्युत विभाग ने भेजा 3400 करोड़ का बिल, मकान मालिक को आया हार्ट अटैक

Update: 2022-07-26 12:20 GMT

ग्वालियर। ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के गृहनगर ग्वालियर में विद्युत विभाग ने लोगों को करोड़ो रूपए की राशि का बिजली बिल थमा दिया। जिसे देख उपभोक्ताओं के पसीने छूट गए। कई लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ा। 

ऐसा ही एक मामला सिटी सेंटर मेट्रो टावर के पीछे शिव विहार कॉलोनी में सामने आया। यहां रहने वाले एडवोकेट संजीव गुप्ता के घर बिजली कंपनी ने 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार 293 रुपए का बिल भेज दिया। मोबाइल पर बिल का मेसेज आने पर पहले परिवार को लगा की कुछ गड़बड़ी है लेकिन ऑनलाइन चेक करने पर यही राशि दिखने पर परिवार में हड़कंप मच गया। बिल देखते ही एडवोकेट की पत्नी प्रियंका और उनके ससुर का बीपी बढ़ गया।  दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।  

संशोधित बिल दिया - 

शिकायत करने पर जब विद्युत विभाग ने मामले की जाँच की तो पता चला की ये सब एक कर्मचारी की गलती जे कारण हुआ है। उसने बिजली बिल बनाते समय मीटर रीडिंग की जगह सर्विस नंबर भर दिया था। विद्युत विभाग ने अब बिल में सुधार कर दोबारा बिल जनरेट किया है। जिसके बाद बिल 3400 करोड़ से घटकार 1300 रूपए रह गया है। 

ऊर्जामंत्री हुए सख्त - 

ऊर्जा मंत्री के संज्ञान में आते ही उन्होंने तवरित एक्शन लेते हुए दो लोगों को सस्पेंड कर दिया एवं जूनियर इंजिनियर को नोटिस जारी कर दिया है। मंत्री ने कहा की लती हुई है, इसे तत्काल सुधारा गया है। कार्रवाई भी की जा रही है। हमने कितनी जल्दी गलती को सुधारा गया, उसे सभी देखिए।


Tags:    

Similar News