सोची समझी साजिश से वायरल किए 24 ऑडियो, परीक्षा रद्द कराने के लिए लगा रहे जोर

Update: 2020-08-18 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल में आयोजित की गई विभागीय रेलवे गार्ड परीक्षा के परिणाम पर खतरे के संकेत मंडराने लगे हैं। 24 ऑडियो वायरल होने पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हडक़ंप मचा हुआ है। लेकिन यह ऑडियो पूरी तरह सोची समझी साजिश के तहत वायरल किए गए हंै। जिससे परीक्षा रद्द कराई जा सके। सूत्रों की मानें तो इस मामले में साजिशकर्ता रेलवे अधिकारियों को पूरी तरह से फंसाना चाहते हैं।

यहां बता दे कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में 23 फरवरी को रेलवे गार्ड के लिए विभागीय लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में वाणिज्य विभाग, टीसी, पॉइंसमैन, शटिंग मास्टर आदि ने भाग लिया था। इस परीक्षा में ग्वालियर के भी कर्मचारियों ने भाग लिया था। परीक्षा पास करने के बाद यह लोग मालगाड़ी के गार्ड बन जाएंगे।31 जुलाई को गार्ड का पैनल पास हो गया। इसमें 84 लोग पास हुए थे। इस परीक्षा के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। इसमें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को रखा गया था।

विगत दिनों इस परीक्षा के 24 ऑडियो वायरल हुए हैं। इन ऑडियो में पैसा वापस करने की बात को लेकर बातचीत की जा रही है। इसमें वाणिज्य क्लर्क, वाणिज्य सुपरवाइजर, रेलवे गार्ड शामिल है। यह ऑडियो कब बनाया गया है। इसकी किसी भी रेलवे अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।

3 से 5 लाख रुपए में पेपर आउट

यही नहीं, पास कराने के नाम पर भी ठेका लिया गया था। करीब 50 परीक्षार्थियों से तीन से पांच लाख रुपए लिए गए हैं। यह बात आम चर्चा में चल रही है। जिन लोगों ने पैसा दिया है, वह लोग फेल भी हो गए हैं। इसके बाद यह ऑडियो वायरल किए गए हैं। इससे रेलवे गार्ड की विभागीय परीक्षा रद्द हो सके मगर मामला दूसरा है।

मुख्यालय तक पहुंचा मामला

इस मामले को रेलवे बोर्ड और एनसीआर मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। विजिलेंस टीम जारी किए गए वायरल ऑडियो पर नजर रखे हुए है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह ऑडियो कब, कितने समय वायरल किए गए हैं। इसको लेकर मोबाइल फोन की कॉलर डिटेल, यह आवाज किस कर्मचारी की है। यह भी जांच का विषय है।

Tags:    

Similar News