ऊर्जा मंत्री ने इंटक मैदान में दीनदयाल रसोई के लिये किया भूमिपूजन

Update: 2022-02-06 14:14 GMT

ग्वालियर।  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को शहर के इंटक मैदान में बने हॉकर्स जोन में 33.30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दीनदयाल रसोई का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कार्य करने वाले मजदूर व श्रमिकों को तथा मंडी में ठेला लगाने वाले व सब्जी लेने आने वाले सभी को भरपेट भोजन गुणवत्तायुक्त व सस्ता मिल सके, इसीलिये यहां दीनदयाल रसोई बनाई जा रही है।

उन्होंने दीनदयाल रसोई के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि इंटक मैदान में शहर का सबसे अच्छा हॉकर्स जोन बनने जा रहा है। हॉकर्स जोन में फल, सब्जी, कपड़ा, जूते-चप्पल आदि वस्तुओं के अलग-अलग सेक्टर बनाये जा रहें। जिससे ग्राहक व दुकान दार को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही यहां अलग से सुव्यवस्थित चाट बाजार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी में ठेला लगाने वालों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से बिना ब्याज के लोन दिया जा रहा है।

मंत्री तोमर ने कहा कि स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड तथा विधानसभा की सभी प्रमुख रोडों का कार्य गतिशील है। इसके साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीन संजीवनी क्लीनिक पहले संचालित है साथ ही 6 की संजीवनी क्लीनिक की और स्वीकृति मिल चुकी है तथा बहोडापुर पर 30 बिस्तरीय अस्पताल भी मंजूर हो गया है और बिरला नगर प्रसूतिगृह का कार्य प्रगति पर और सर्वसुविधायुक्त सिविल अस्पताल प्रदेश में टॉप 5 में स्थान बना चुका है। साथ ही विधानसभा में दो सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं तथा एक स्मार्ट स्कूल शिक्षा नगर में बन रहा है।

Tags:    

Similar News