परीक्षा कक्ष में 45 मिनट पहले पहुँचना होगा, एक बेंच पर एक छात्र बैठेगा

बच्चों का नापा जाएगा तापमान

Update: 2020-06-02 00:45 GMT

ग्वालियर, न.सं.। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की जो परीक्षाएं शेष रह गई थीं, वे 9 जून से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर जिला पंचायल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने सोमवार को प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैठक में तय किया गया कि बच्चों को परीक्षा केन्द्र पर 45 मिनट पहले पहुँचना होगा। प्रवेश के समय बच्चों का तापमान (थर्मल स्क्रीनिंग)मापा जाएगा। साथ ही एक बेंच पर एक बच्चा बैठकर परीक्षा देगा।

बैठक में सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए गए कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए। परीक्षार्थी अपनी पानी की बोतल स्वयं साथ लेकर आएंगे। सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा देने आना होगा। परीक्षा से पूर्व थानों में रखे प्रश्नपत्रों के बॉक्स के भौतिक सत्यापन के लिए जिलास्तरीय समिति गठित की गई है, जो चार जून तक अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। लॉकडाउन के कारण अन्य जिले से विस्थापित 159 छात्रों को ग्वालियर जिले के सात केन्द्रों पर परीक्षा दिलाई जाएगी। छात्रों को केंद्रों का आवंटन कर दिया गया है। बैठक में एडीपीसी अशोक दीक्षित भी मौजूद रहे।

Similar News