आबकारी महकमे ने मोहनपुर में मारा छापा, छह लाख की शराब नष्ट
दबिश के दौरान तलाशी लेने पर भिन्न भिन्न स्थानों से लगभग 12500 गुड़ लाहन बरामद हुई।
ग्वालियर,न.सं.। आबकारी महकमा लगातार अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गया है। इसके तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के लिए कुख्यात मोहनपुर क्षेत्र में छापा मारा, जहां अवैध शराब बनाने का सामान भारी मात्रा में मिला है। यहां कंजरों के डेरे पर 12500 लीटर गुड़-लाहन मिला। इनके सैंपल लेकर सामान को नष्ट कराया गया। आबकारी फोर्स को देखकर मौके से आरोपी फरार हो गए।
जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह तथा उपायुक्त आबकारी संभाग नरेश कुमार चौबे के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के मार्गदर्शन मेंं तथा आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मनीष द्विवेदी के सहयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर वृत्त-आंतरिक अंतर्गत कंजरों के डेरो नयागांव व व्रत 4 में कंजरों के डेरा मोहनपुर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान तलाशी लेने पर भिन्न भिन्न स्थानों से लगभग 12500 द्मद्द गुड़ लाहन बरामद हुई। कार्यवाही में जब्त माल का अनुमानित मूल्य 6.25 लाख है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अमीन खान, सपना यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक शिवनंदन शर्मा ,खेमराज मोदी आबकारी आरक्षक अशोक जाटप,प्रकाश सखावर , अंजू खोइया,नर्मदा जाटव, रवि बघेल,सुनील सिंह, चंद्रशेखर पवार , भरत जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।