विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एसबीआई की मुख्य शाखा में लगी प्रदर्शनी, पूर्व सैनिकों का किया सम्मान।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महाराज बाड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस-14 अगस्त” पर लगाई प्रदर्शनी।
ग्वालियर।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महाराज बाड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस-14 अगस्त” पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई गई है। कलेकटर अक्षय कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। साथ ही विभाजन की विभीषिका झेल चुके नागरिकों एवं भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके पूर्व सैनिकों को इस अवसर पर सम्मानित किया।
सन् 1947 में हुए देश के विभाजन की विभीषिका को बयां करते मर्मस्पर्शी पोस्टर व छायाचित्र इस प्रदर्शनी में लगाए गए हैं। कलेक्टर सिंह ने प्रदर्शनी में लगाए गए सभी पोस्टर व छायाचित्रों को देखा। विभाजन की विभीषिका के समय घबराहट, डर और हिंसा, ब्रिटिश सरकार की भूमिका, विभाजन की पृष्ठभूमि, विभाजन की जानकारी देने के लिये वायसराय लार्ड माउंटबेटन द्वारा 4 जून को आयोजित किए गए, ऐतिहासिक पत्रकार सम्मेलन, हिंसा की पृष्ठभूमि व शुरूआत, हिंसा के दिल दहलाने वाले मंजर व ट्रेन पकड़ने के लिये विस्थापितों की जद्दोजहद जैसे तमाम छायाचित्र व पोस्टर भारतीय स्टेट बैंक में लगी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए हैं।
प्रदर्शनी के उदघाटन अवसर पर एसबीआई के उप महाप्रबंधक अनिल महलका एवं एसबीआई मुख्य शाखा की सहायक महाप्रबंधक रचना सिंह गौर व सहायक प्रबंधक पंकज कुमार सहित भारतीय स्टेट बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इनका किया सम्मान-
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने विभाजन की विभीषिका दिवस पर प्रदर्शनी के उदघाटन अवसर पर आजाद हिन्द फौज के सिपाही रहे स्व. काशीराम की धर्मपत्नी कलाबाई, भारतीय थल सेना के सेवानिवृत्त कर्नल अशोक सिंह बैस व रमेश राठी तथा नगर निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी डी पी शर्मा को सम्मानित किया।