केवी क्र. 01 ग्वालियर में स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट ने समझाया गुड टच बैड टच, असहज होने पर करें शिकायत

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 ग्वालियर में पॉक्सो पर आधारित गुड टच बैड टच वर्कशॉप का आयोजन किया गया|

Update: 2023-08-07 08:41 GMT

ग्वालियर| केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 ग्वालियर में पॉक्सो पर आधारित गुड टच बैड टच वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें  केआरजी कॉलेज ग्वालियर कि लेक्चरर डॉ. मौली तिवारी  ने अपने व्याख्यान में बच्चों को pocso act  एवं बच्चों को इससे संबंधित उनके अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए कहा अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको अपने पास बुलाकर गलत इरादे से छूता है तो उसका विरोध करें और अपने पेरेंट्स या स्कूल टीचर को बताएं| किसकी हरकत का आपको शिकार नहीं होना है | साथ ही  हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया और इसके साथ ही किसी भी असहज स्थिति में SHOUT AND RUN करना है। उन्होंने कहा अगर कोई आपको टच करता है और आपको अच्छा लगता है या स्नेह की अनुभूति होती है तो यह गुड टच कहलाता है। इसको आप अपनी मां, पिता, बड़ी बहन, दादी के टच से फील कर सकते हैं।

जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है। यह बैड टच कहलाता है। इसके साथ ही अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्टस को छूने का प्रयास करता है तो यह भी बैड टच है। तीसरी कंडीशन में अगर कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है जिस पर आप असहज हो जाते हैं और वह व्यक्ति आपको इसके बारे में किसी से ना बताने के लिए कहता है, यह बैड़ टच है। कार्यक्रम में प्राचार्य गौरव कुमार द्विवेदी एवं मुख्य अध्यापिका डॉ भारती यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।

Tags:    

Similar News