ग्वालियर। शहर में जारी जनता कर्फ्यू के बीच आज बुधवार को आगजनी की एक घटना सामने आई है। इंदरगंज चौराहे पर स्थित एक किराने की दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीमों ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर इंदरगंज चौराहे पर स्थित बाबा जनरल स्टोर में अचानक से आग लग गई। आग लपटें उठते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है की हादसे में दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। जिससे करीब 5 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।